शगुन में एक रूपया लेकर थामा एक दूजे का हाथ


सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर पटेल नगर निवासी रामकिशन शेरावत वरिष्ठ अध्यापक के सुपुत्र मोहित ने 75 वें संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर बिना मुहुर्त व आडंबरों से हटकर जयपुर निवासी निकिता सुपुत्री मोहनलाल गोठवाल का हाथ थामकर एक दूजे के हो गये।
इस दौरान दहेज प्रथा को दूर करने का संदेश देते हुऐ शगुन के रुप में सवाई माधोपुर के प्रतिष्ठित लोगों की समक्ष एक रुपया लेकर शादी रचाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। वर्तमान भौतिकवादी युग में समाज के पढ़े लिखे युवा पैसे के पीछे भाग रहे हैं। जबकि मोहित ने समाज के समक्ष एक नजीर पेश की है तथा नवयुवकों को एक संदेश दिया है कि दुल्हन ही हमारे लिए दहेज है। हम अपने पैरों पर खड़े होकर समर्थ बने दूसरों पर आश्रित नहीं रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now