सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर पटेल नगर निवासी रामकिशन शेरावत वरिष्ठ अध्यापक के सुपुत्र मोहित ने 75 वें संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर बिना मुहुर्त व आडंबरों से हटकर जयपुर निवासी निकिता सुपुत्री मोहनलाल गोठवाल का हाथ थामकर एक दूजे के हो गये।
इस दौरान दहेज प्रथा को दूर करने का संदेश देते हुऐ शगुन के रुप में सवाई माधोपुर के प्रतिष्ठित लोगों की समक्ष एक रुपया लेकर शादी रचाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। वर्तमान भौतिकवादी युग में समाज के पढ़े लिखे युवा पैसे के पीछे भाग रहे हैं। जबकि मोहित ने समाज के समक्ष एक नजीर पेश की है तथा नवयुवकों को एक संदेश दिया है कि दुल्हन ही हमारे लिए दहेज है। हम अपने पैरों पर खड़े होकर समर्थ बने दूसरों पर आश्रित नहीं रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।