अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बहरोड़ स्थित एक रिसॉर्ट में किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् के प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेश कुमार शर्मा रहे, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक बहरोड़ तेज पाठक रहे तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा ने की। समारोह में कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सरकारी नौकरी प्राप्त युवाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम फहराने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने ऐसे आयोजन को देश की युवा पीढ़ी को एक सकारात्मक संदेश देने वाला बताया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम समाज की युवा शक्ति की ऊर्जा को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।