मीणा एवं कोली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

Support us By Sharing

मीणा एवं कोली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
डॉ. गर्ग ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर किया सम्मानित
ऐसे समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढने का मिलता है प्रोत्साहन-डॉ. गर्ग

भरतपुर 24 सितंबर। राष्ट्रीय मीणा महासभा की जिला इकाई द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री डा. सुभाष गर्ग के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में डॉ. गर्ग ने कक्षा 10 एवं 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थियों का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह सम्मानित किया।
टेक्नोलॉजी पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि ऐसे समारोहों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है और वे अधिक मेहनत कर प्रगति के पथ पर आगे बढते जाते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों, तकनीकी एवं उच्च अध्ययन केन्द्रों की जानकारी भी दें। उन्होंने बताया कि मीणा समाज के छात्रावास के लिए भरतपुर में भूमि का आवंटन करा दिया गया है और राज्य सरकार समाज के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीन विश्वविद्यालय की स्थापना के अलावा निःशुल्क भूमि व भवन निर्माण के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे और अधिक मेहनत कर आगे बढें तथा सेवा के क्षेत्र में शामिल होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में मीणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रकाश पगडी, युवा महासभा के अध्यक्ष भगवानदास, इग्नो के राममूर्ति मीणा के अलावा कजोडमल, बाबूलाल, हरीकिशन, गजसिंह, वीरेन्द्र, भरतसिंह, श्रीमती अनीता मीणा, मिथलेश मीणा, कविता मीणा, बत्ती लाल, पीआर मीणा, लालराम आदि का सम्मान किया गया। समाज की ओर से तकनीकी शिक्षा मंत्री को महिला छात्रावास निर्माण एवं सामुदायिक भवन बनाने के लिये मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!