गंगापुर सिटी |सेवा गांव में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिनमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले दस प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया पायल मीना को ग्यारह हजार रुपए ,प्रवीण मीना को इक्कावन सो रुपए ,कार्तिक मीना को इकतीस सो रुपए, प्रतीक मीना को इक्कीस सो रुपए ,बृजवासी मीना को ग्यारह सो रुपए, दिलकेश मीना,अनूप कुमार माली,ज्योति माली,युवराज मीना,मनीष कुमार माली को चांदी के सिक्के दिए गए। सामाजिक कार्यकर्ता पवन सत्तावन ने बताया कि कार्यक्रम शोभा बढ़ाने और विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि वजीरपुर थानाप्रभारी विजय सिंह एवं मनीष मंगल ,शिवसिंहजी,हरिचरण मीना, बलिजी, भरोसी,पिंटू बडोली हेमराज मीणा ,विजयसिंह मीना आदि गणमान्य सदस्य मौजूद रहे थाना प्रभारी महोदय ने विद्यार्थियों को कानूनी संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर गांव के समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे । डॉ देवी सिंह मीणा, गुमान सैनी,मुकेश मीणा,शोभाराम माली,विकास मीना , कुबेर सिंह आदि कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा।
Gangapur City