आलोक सेन्ट्रल स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया


शाहपुरा |शाहपुरा जिला मुख्यालय के आलोक सेन्ट्रल स्कूल में स्कूली परीक्षा परिणाम और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार बांगड़ और विशिष्ट अतिथि कादिसाहना सरपंच भगवन्त सिंह राणावत थे। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को स्कोर कार्ड और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा व्यास, दुर्गा लाल धाकड़, रेणु जांगिड़, आशुतोष जीनगर, भगवान कुमावत, पुरूषोत्तम नामा, देवराज गुर्जर, दिनेश रेगर, विष्णु जांगिड़, फरजाना बानों, दिव्या श्रीवास्तव, रितु देराश्री, सपना पांचाल, सुषमा सेन,सुमन बलाई, अंन्जू गुर्जर, सायना,पूजा आचार्य, आमना, सुरेश साहू कार्यक्रम में आदि शिक्षक उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  4 फरवरी को निकाली जायेगी भगवान देवनारायण की शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now