16 जून को ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ व नवम्बर में सामूहिक गंगोध्यापन का होगा आयोजन


बांसवाड़ा|चौबिसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की बैठक मोहन कॉलोनी स्थित संस्था भवन में आहूत की गई, जिसमें 16 जून 2024, रविवार को 10वी एवम् 12वी कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु उनका, ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ आयोजित करने एवं नवम्बर माह में दिनांक 26.से 28 तक सामूहिक गंगोध्यापन, एकादशी व प्रदोष उद्यापन एवं यज्ञोपवीत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष मनकामेश्वर जोशी, कुंजबिहारी जोशी, ललित मोहन जोशी, माधव जोशी, राकेश जोशी, हेमराज जोशी, आनंद जोशी, लक्ष्मीकांत जोशी, ललित जोशी, कैलाश जोशी, प्रहलाद जोशी, त्रिभुवन जोशी, महेश जोशी, प्रेम प्रकाश जोशी, वीरेन्द्र जोशी, दिनेश जोशी सहित अन्य सक्रिय समाजजन उपस्थित थे। सचिव जयदीप पुरोहित ने आभार माना। ये जानकारी किंकर कपिल जोशी ने दी ।


यह भी पढ़ें :  नौगांवा सांवलिया सेठ का किया मनमोहक श्रृंगार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now