खण्डार 14 अप्रैल। डॉ. अम्बेडकर जन उत्थान समिति खंडार के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वां जयंती समारोह का कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क खंडार में रखा गया।
डॉ. अम्बेडकर जन उत्थान समिति खंडार के महासचिव दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र गोठवाल, विशिष्ठ अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक बैरवा, मुख्य वक्ता बाबूलाल बैरवा एडवोकेट राजस्थान कार्यक्रम की अध्यक्षता आर डी आंकोदिया द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में शरद त्रिपाठी, जिला युवा अधिकारी, जीपी वर्मा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक बैरवा, पूर्व सभापति सुनिल तिलकर, विनोद बैरवा, क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी आदि रहें।
अतिथियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पित की करतें हुए समिति के मुख्य संरक्षक राजेश्वरानंद एवं पूर्व अध्यक्ष स्वरू बलराम सिंह बड़ोदिया के पिता घनश्याम बैरवा का सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वाली प्रतिभाओं को अम्बेडकर सम्मान देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 5 श्रेणियों में अम्बेडकर पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें डॉ. जुगराज बैरवा को अम्बेडकर सामाजिक चिकित्सा पुरस्कार, हरिलाल बैरवा एडवोकेट को अम्बेडकर सामाजिक न्याय पुरस्कार, रमेश चंद बैरवा को अम्बेडकर सामाजिक शिक्षा पुरस्कार, बनवारी लाल बैरवा भीम आर्मी को अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार, मेघराज बैरवा कार्मिक पंचायत समिति को अम्बेडकर सामाजिक कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने डॉ. अम्बेडकर जन उत्थान समिति, कार्यालय एवं अम्बेडकर भवन के पुनर्निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की। इस दौरान विभिन्न समाजो के अध्यक्ष, संगठनों के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।