देवनारायण जयंती पर प्रतिभाओं का किया सम्मान


बहरावंडा खुर्द 2 फरवरी। उपखंड खंडार क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाण में सताइसा वीर गुर्जर समाज संस्थान छाण द्वारा भगवान देवनारायण जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुर्जर समाज के महिला पुरुषों के द्वारा समाज के लोगों ने भगवान देवनारायण प्रतिमा को रथ में सवार कर नगर भ्रमण करवाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी ने भगवान देवनारायण प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान ही समाज की और से पद दंगल, घुड़दौड़, सुड्डा दंगल, घोड़ी नृत्य का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी ने समाज को 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, 10 लाख रूपए ट्यूबेल मय पानी की टंकी, 3 लाख रूपए रंगमंच, कार्यों हेतू प्रधान कोष से घोषणा की।
इस दौरान डॉ० बालाराम गुर्जर, देव सेना जिलाध्यक्ष दीपक गुर्जर, पूर्व सरपंच कमलेश गुर्जर, वी पी गुर्जर, हेमराज पटेल, मुरारी लाल गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, बाबू लाल गुर्जर, रामलखन गुर्जर आदि भारी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now