पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की जयंती पर वार्ता आयोजित
सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 28.09.2023 को एक वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सर्वधर्म के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
राजस्थान उलेमा फोरम के सरफराज बज्मी ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर रणथंभौर रोड स्थित अनंता होटल में दिनांक 28 सितंबर 2023 को प्रातः 11रू00 से 1रू00 बजे तक एक वार्ता ष्पैगंबर मुहम्मदरू शांति और न्याय के दूतष् विषय पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. मुहम्मद सलीम इंजीनियर, प्रोफेसर और पूर्व एचओडी (इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग) एमएनआईटी जयपुर तथा हाफिज अबरार अहमद (सेवानिवृत्त आरएएस) अपनी वार्ता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस संसार का प्रभु और स्वामी एक ईश्वर है वह न्याय को पसंद करता है अन्य को ना पसंद करता है। ईश्वर की नजर में सबसे महान व्यक्ति वह है जो न्याय के साथ शासन करे दुनिया में जहां-जहां भी अशांति है वह सब अन्याय का परिणाम है। मोहम्मद साहब ने इस बात के लिए लोगों को प्रेरित किया अन्याय का खत्म होना चाहिए और न्याय की व्यवस्था समाज में मजबूत होना चाहिये। समाज के सभी वर्गों को सम्मान से जीने का हक मिलना चाहिए।
समाज में भेदभाव उच्च नीच और जाति भाषा एवं क्षेत्र के नाम पर किसी को बड़ा समझना यह सब अनर्गल बातें हैं। मोहम्मद साहब ने बताया की जातियां और इलाके यह व्यक्ति की पहचान के लिए है। यह बड़े होने का कारण कभी नहीं हो सकते। हाफिज अबरार अहमद ने कहा कि मानवता पर ईश्वर की सबसे बड़ी कृपा यह है कि उसने हजरत मोहम्मद को रसूल बनाकर भेजा और उन्होंने धरती पर दबे कुचले और कमजोर वर्गों को शांन से जीने का हक दिलाया। बालिकाएं जो जिंदा गाढ़ दी जाती थी उनको बाप की वरासत में हिस्सेदार बनाया। महिलाओं को सम्पत्ति के अधिकार दिलाए और दास प्रथा को खत्म की। सरफराज बज्मी ने ईश्वर के अंतिम दूत हजरत मोहम्मद ने मानव को यह शिक्षा इस पूरी सृष्टि का बनाने वाला एक ईश्वर है और इस धरती पर बसने वाले तमाम इंसान एक मां और एक बाप की औलाद है तुम में सबसे भला वह है जो मानव कल्याण के लिए प्रयास करें।
सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें सभी धर्म का आदर करते हुए इस देश की एकता को बनाए रखना है तथा मुल्क में सद्भाव कायम रखना होगा. आयोजन समिति से जुड़े हुए मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर डॉ नागेंद्र शर्मा, राधेश्याम अटल, राजस्थान पुस्तक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश वर्मा, हरी प्रसाद योगी, मुकेश प्रेमी, सतीश जैन, संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बेरवा, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, कालूराम बेरवा, राकेश मीणा, जुगराज बेरवा, मनमोहन शर्मा, धर्मेंद्र मीणा, रामलाल बैरवा, कैलाश सिसोदिया, श्रीमती आरती भदोरिया, डॉक्टर आरपी गुप्ता, डॉक्टर अंजनी मथुरिया, डॉ मुमताज अहमद, मौलवी नोमान कासमी रामगोपाल गुंसारिया अनिल कुमार, सविता जैन, मनीषा मैहर, अमीषा मीणा, डॉक्टर अकरम खान, आजम खान, मतीन खान, मजीद सफदर, अब्दुल कलाम, हैदर सैफुल्लाह, अब्दुल सईद आदि सहित शहर के सर्वधर्म के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।