राजस्थान शिक्षा संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी के पदाधिकारी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता की जिसमें जिला स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता की राशि उच्च प्राथमिक विद्यालय को उपलब्ध नहीं होने के बारे में चर्चा की जिसमें श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महोदय गंगापुर सिटी ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में राशि हस्तांतरित कर दी गई है लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता की राशि का बिल कार्यालय में जमा करने के बाद बीकानेर से राशि जारी होने पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। बामनवास ब्लॉक के अध्यापकों को मार्च 2014 से वेतन नहीं मिल रहा है इस संबंध में बताया गया कि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से पत्र कार्यालय में भिजवाने पर वेतन व्यवस्था हेतु बीकानेर पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से सरप्लस हुए 6 अध्यापकों के ऑनलाइन आईडी अनलॉक करवाने के लिए बीकानेर पत्र लिख दिया गया है और आज भी पुण: पत्र लिख दिया जाएगा, वार्ता अच्छे माहौल में संपन्न हुई।
सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि जिन शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन हो गया है लेकिन उनका वेतन आहरित नहीं हुआ है तो उन सभी की आईडी सबसे पहले अनलॉक बीकानेर से होगी इसके लिए अध्यापक बंधु जिनके वेतन में इस प्रकार की समस्या आ रही है वह सभी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय गंगापुर सिटी से संपर्क कर अपने वेतन की व्यवस्था करें।
वार्ता में बृजेंद्र सिंह खटाना जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, हनुमान प्रसाद शर्मा, चंद्रप्रकाश गर्ग, सुरेश चंद शर्मा, सौरभ जैन, भगवान सैनी एवं अध्यापक थे।