Advertisement

तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायाधीश ने किया मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायाधीश ने किया मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

श्री विकास नेहरा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, बौली (सवाई माधोपुर) ने हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वैन को किया रवाना

सवाई माधोपुर। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में संचालित विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन वाहन संख्या आर.जे. 14 पीसी 7573 को आज दिनांक 04.01.2025 को श्री विकास नेहरा, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बौली (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ) बौली द्वारा हरी झण्डी दिखाकर तालुका न्यायालय परिसर बौली से रवाना किया गया।
श्री विकास नेहरा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा समिति (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) बौली, सवाई माधोपुर ने मौके पर उपस्थित अधिवक्तागण, आमजन को बताया कि मोबाईल वैन का संचालन जिला मुख्यालय के गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी तक आगामी दो दिवसों के लिये किया जायेगा। प्रथम दिवस पर आज दिनांक 04.01.2025 को तालुका न्यायालय परिसर से मामडोली, कोड़याई, मिस्किंपुरा, पीपलदा, जस्टाना, टोड़, बाढ बरिहारा, निमोद, मलारना चोड़, रसूलपुरा, भाड़ऑती तथा दिनांक 06.01.2025 को तालुका न्यायालय परिसर से बौली, लाखनपुर, बपूई, कोलाडा, कुशलपुर, मित्रपुरा, मोरण, बाग़डोली के रूट पर मोबाईल वैन का संचालन किया जाकर विधिक सेवा योजनाओं व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जायेगा। मोबाईल वैन द्वारा नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणीकारी योजनाओं, अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन, पोश एक्ट, बालविवाह रोकथाम एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे के माध्यम से अपने प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करवाने के संबंध में पोस्टर व पम्पलेट्स का वितरण कर प्रचार-प्रसार किया जायेगा।