तालुका विधिक सेवा समिति ने शिविर के माध्यम से श्रमिकों को दी जानकारी


डीग 16 अक्टूबर|बुधवार को तालुका विधिक सेवा समिति डीग की अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरोज मीना की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी डीग में पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने विधिक शिविर का आयोजन किया।

पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया उपस्थित पल्लेदारों को अपने-अपने श्रमिक कार्ड बनवाने का आह्वान करते हुए पल्लेदारों को श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त हो सके,पल्लेदारों का कृषि उपज मंडी के अंदर कार्यकरते समय अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो उनकी मृत्यु होने पर दो लाख रूपये आर्थिक सहायता मिलती है इसके अलावा लड़कियों की शादियों पर भी आर्थिक सहायता राशि मिलती है। इसके अलावा श्रमिक योजना,बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाज से दूर करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।तथा दिसंबर माह में होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी डीग के सचिव प्रदीप कुमार जाटव सुपरवाइजर राहुल शर्मा ,रोहित शर्मा सहित बड़ी संख्या में पल्लेदार उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  शिक्षा का उजियारा फैले हर घर द्वार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now