तालुका ने किया पोश एक्ट के संबंध में विधिक चेतना शिविर का आयोजन


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। आज दिनांक 25.07.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाईमाधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुरसिटी के तत्वावधान में तालुका अध्यक्ष अखिलेश कल्याण के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुरसिटी में posh act (prevention of sexual haressment) के संबंध में एवम युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से बचाने हेतु एक विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता श्रीमती रेशमा खान, अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या 2 गंगापुरसिटी द्वारा की गई। तालुका सचिव ने बताया कि शिविर में न्यायालय से रेशमा खान के साथ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता चौधरी, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनीता यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 सना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 नताशा चौधरी, न्यायाधिकारी , ग्राम न्यायालय मनीषा कुमारी उपस्थित थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता यादव द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों, बाल विवाह के दुष्प्रभावों, वर्तमान समय में लड़कियों के साथ बढ़ रहे अपराधों, गुड टच बैड टच आदि विषयों पर जागरूकता प्रदान की। यादव ने कहा की प्रत्येक संविधान अधिकारों के साथ कुछ दायित्व भी लेकर आता है। इस देश और समाज के विकास और समृद्धि के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह बहुत ही आवश्यक है। साथ ही छात्र छात्राओं को समाज में अनुचित एवम अवांछनीय कार्यों से दूर रहने के लिए कहा। न्यायिक अधिकारी सना खान द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हो रहे लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के posh act 2013 के बारे में विद्यालय की शिक्षिकाओं को जागरूक किया। साथ ही कहा की यदि समाज में इस तरह का कुछ गलत हो रहा है तो चुप नहीं रहना है, कानून आपके साथ है। खान ने इस पूरे कानून के बारे में विस्तृत चर्चा की। शिविर में न्यायिक अधिकारीगण, विद्यालय से प्राध्यापक चेतराम मीना, रूपसिंह, धर्मेंद्र, ज्योति गुप्ता, सुषमा, रजनी समस्त शिक्षिकाए एवम लगभग 150 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now