तालुका अध्यक्ष अखिलेश कल्याण ने पैनल अधिवक्तागण एवम पीएलवीज के साथ किया बैठक का आयोजन


 सवाई माधोपुर|आज दिनांक 30.05.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुरसिटी के तत्वावधान में तालुका अध्यक्ष अखिलेश कल्याण द्वारा तालुका मुख्यालय के पैनल अधिवक्तागण एवम पीएलवीज के साथ प्रत्येक माह के एक्शन प्लान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्तागण को एक्शन प्लान के अनुसार समय समय पर कैंप करने हेतु निर्देशित किया गया। आमजन को कैंप्स के माध्यम से रालसा एवम नालसा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराने, निशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के बारे में अधिकाधिक जानकारी देने को कहा। साथ ही पैनल अधिवक्ताओं तथा पीएलवीज को आने वाली समस्याओं को सुना गया। मीटिंग में पैनल अधिवक्ता श्री मोहम्मद सैफ कलाम, संतोष कुमार, नीरज खंडेलवाल, सत्यभान सिंह, पवन शर्मा, रामस्वरूप टटवाल, श्रीमती माया जैन, मीना शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, समीर खान, पीएलवी भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now