तमन्ना मीणा ने लिया जैन साध्वी बनने का निर्णय
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा निवासी शिक्षित तमन्ना मीणा ने जैन साध्वी बनने का निर्णय लिया है इस दौरान तमन्ना मीणा का जैन मंदिर से चौथ का बरवाड़ा में गाजेबाजे व भजन कीर्तनों के साथ महिला पुरुषों ने जुलूस निकाला एवं साध्वी को पालकी में बैठकर नगर भ्रमण कराया गया। तमन्ना मीणा मध्य प्रदेश के नीमच में जैन संत से साध्वी की दीक्षा लेगी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।