गोल्ड मेडल मिलने पर तनीषा का सम्मान


गोल्ड मेडल मिलने पर तनीषा का सम्मान

तलवाड़ा, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: सहस्र ओदीच्य ब्राह्मण समाज तलवाड़ा के गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ओदीच्य समाज , तलवाड़ा चोखरा ओर विप्र फाउंडेशन तलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल के द्वारा तलवाड़ा की तनीषा पुत्री जितेंद्र त्रिवेदी गोल्ड मेडल ओर प्रतीक चिन्ह प्राप्त होने पर आज समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने तनीषा का फूल माला ओर उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, शिक्षाविद लक्ष्मीनारायण शुक्ला, नरेश त्रिवेदी, हरीश व्यास, जगदीश व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, विद्याधर त्रिवेदी, नरेश व्यास, कृष्णकांत, नवनीत त्रिवेदी,विनोद सुथार,हेमंत,मनोज, कपिल,कोकिला बेन, वीना बेन युवाध्यक्ष चन्द्रशेखर त्रिवेदी आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  "सामाजिक न्याय यात्रा" आज भीलवाड़ा पहुँचेगी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now