किशोरी से दुष्कर्म के मामलें में तांत्रिक गिरफ्तार
नदबई, 2 जुलाई।ग्रामीण क्षेत्र में झांड फूंक से उपचार करने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो बुढवारी खुर्द निवासी आरोपी तांत्रिक सुभाषचंद को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र निवासी पीडित किशोरी कई महिनों से अज्ञात बीमारी से परेशान थी। इसी दौरान 24 जून की रात आरोपी तांत्रिक पीडित किशोरी का झांडफूंक से उपचार कराने का झांसा देकर जंगल में ले गया। जहां आरोपी ने किशोरी के परिजनों को दूर खड़ा कर दिया। बाद में किशोरी को अकेला देख आरोपी तांत्रिक ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीडित किशोरी ने घटना को लेकर अपने परिजनों को बताया। बाद में पीडित किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया।
दहेज के लिए विवाहित महिला प्रताडित:- नदबई थाना पुलिस में दो अलग-अलग मामलें दर्ज हुए। पुलिस सूत्रों की मानें तो गांव नूरपुर निवासी मनीषा जाटव ने दहेज में एक लाख नगदी सहित गाडी मांगने व दहेज नही देने पर मारपीट कर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। पीडित विवाहिता ने वैर थाना क्षेत्र के गांव सुहास निवासी अपने पति परशुराम जाटव सहित ससुर धर्मसिंह, जेठ केशव जाटव व उमराव जाटव, सास परवो देवी पर दहेज नही देने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया।
जातिसूचक से अपमानित का मामला दर्ज:- गांव खेडिया जगा निवासी अशोक जाटव ने अपने खेत से जेसीबी की सहायता से हरे पेड़ कटवाने व मना करने पर मारपीट करते हुए जातिसूचक से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडित युवक ने बाबू सिंह, शिवसिंह, छोटेलाल, अजीत सिंह, समरवीर सिंह सहित दो महिलाओं पर मारपीट कर जातिसूचक से अपमानित करने का आरोप लगाया। उधर, मामला दर्ज होने पर नदबई थाना पुलिस जाँच पडताल में जुट गई।