27 वीं शबे कद्र की रात को तरावीह की नवाज अदा की


बौंली, बामनवास| क्षेत्र में रमजान के पवित्र माह पर मुस्लिम धर्मावलंबी भाइयों द्वारा पवित्र रोजे रखकर अपनी इस पवित्र एवं धार्मिक परंपरा को निभाया, इस दौरान अनेकों नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियों ने भी पहली मर्तबा रोजे रखकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया, 27 वे मुबारक सभी शबे कद्र की रात को सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की गई एवं इस मौके पर कुरान शरीफ पूरा हुआ और सभी मस्जिदों के हाफिज व इमाम साहबों की दास्तार बंदी की गई, इस दौरान सभी रोजा रखने वालों भाइयों को मिठाइयां वितरित की गई, पूरे क्षेत्र में अमन चैन के साथ रमजान माह का पवित्र माह सादगी और भाईचारे के साथ समापन की ओर है, 30 या 31 मार्च को ईद का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा, यह जानकारी मोहम्मद शाहिद लाहौरी ने दी|

 


यह भी पढ़ें :  टेबिल टेनिस व शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओ को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now