बौंली, बामनवास| क्षेत्र में रमजान के पवित्र माह पर मुस्लिम धर्मावलंबी भाइयों द्वारा पवित्र रोजे रखकर अपनी इस पवित्र एवं धार्मिक परंपरा को निभाया, इस दौरान अनेकों नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियों ने भी पहली मर्तबा रोजे रखकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया, 27 वे मुबारक सभी शबे कद्र की रात को सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की गई एवं इस मौके पर कुरान शरीफ पूरा हुआ और सभी मस्जिदों के हाफिज व इमाम साहबों की दास्तार बंदी की गई, इस दौरान सभी रोजा रखने वालों भाइयों को मिठाइयां वितरित की गई, पूरे क्षेत्र में अमन चैन के साथ रमजान माह का पवित्र माह सादगी और भाईचारे के साथ समापन की ओर है, 30 या 31 मार्च को ईद का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा, यह जानकारी मोहम्मद शाहिद लाहौरी ने दी|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।