प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त बने तरुण गाबा रमित शर्मा को एडीजी बरेली के पद पर मिली तैनाती


प्रयागराज। आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे रमित शर्मा को बरेली जोन हस्तांतरित किया गया है।तरुण गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वह लखनऊ में तैनात रहे मूल रूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं। पहले यह सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद रमित शर्मा प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे। 21 नवंबर को उन्हें पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। रमित शर्मा के कार्यकाल में उमेश पाल हत्याकांड से लेकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के अलावा उसके गैंग के कई शूटरों का एनकाउंटर किया गया। साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही भी की गई।रमित शर्मा को एडीजी बरेली के पद पर भेजा गया है। साथ ही आईपीएस अधिकारी राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ मेला के पद पर तैनाती दी गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now