प्रयागराज। आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे रमित शर्मा को बरेली जोन हस्तांतरित किया गया है।तरुण गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वह लखनऊ में तैनात रहे मूल रूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं। पहले यह सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद रमित शर्मा प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे। 21 नवंबर को उन्हें पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। रमित शर्मा के कार्यकाल में उमेश पाल हत्याकांड से लेकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के अलावा उसके गैंग के कई शूटरों का एनकाउंटर किया गया। साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही भी की गई।रमित शर्मा को एडीजी बरेली के पद पर भेजा गया है। साथ ही आईपीएस अधिकारी राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ मेला के पद पर तैनाती दी गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।