कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को सर्वोदय विचारधारा का पढ़ाया पाठ


स्वराज एवं सर्वोदय ही कांग्रेस विचारधारा का लक्ष्य – डॉ.सी.बी.यादव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर नवगठित शाहपुरा जिले में बुधवार को प्रारंभ हुआ।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.यादव ने देश में वैचारिक संघर्ष को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। उन्होंने समझाया कि देश में दो विचारधाराओं का संघर्ष आज कोई नया नहीं है बल्कि यह संघर्ष आजादी की लड़ाई के दौरान भी इसी प्रकार उपस्थित था।
उन्होंने बताया कि आजादी के समय हमें सिर्फ स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया सर्वोदय एवं स्वराज द्वारा ही पूरी हो सकती है। एक देश को राष्ट्र बनाने के लिए उसके नागरिकों को एक ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाना होता है जिसमें वह घर के समान प्यार अपनापन सुकून, सुरक्षा एवं भविष्य के सपने देखने एवं शांति की अनुभूति कर सके। आजादी के पश्चात कांग्रेस की सरकारों ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया लेकिन पिछले नव वर्ष में बीजेपी की सरकार ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को उलटी दिशा में मोड़ दिया है।
प्रशिक्षक श्याम पुरोहित, शबनम डायर एवं विकास बुडानिया ने कांग्रेस विचारधारा के बुनियादी मूल्य एवं भारत निर्माण में कांग्रेस के योगदान को प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण में रूबरू कार्यक्रम के दौरान सफल कांग्रेस के नेताओं के अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। शिविर प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत एवं दशरथ मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व कौशल को विकसित करके दूसरी पंक्ति का नेतृत्व तैयार करने के लिए किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 2 दिन चलेगा। कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर में एडवोकेट अशोक जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, , डीएमटी फंड मेंबर राजकुमार बेरवा रमेश सांवरिया, दुर्गा बेरवा, जेपी जाट, जयंत नगर, नरेंद्र रेगर, असलम एडवोकेट, मोहन, सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह मीणा, पूर्व पार्षद भँवर टॉक, रामसिंह मीना पूर्व उप प्रधान, किशोर शर्मा आरिफ मोहम्मद हिस्सा लिया एवं अपने विचार प्रकट किए।

यह भी पढ़ें :  पदमश्री ' राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित बान्सी कौल की तृतीय पुण्य तिथि डीग में

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now