भरतपुर-डीग जिले के विभिन्न संगठन और उद्योगपति हुए शामिल
भरतपुर|सूक्ष्म,लद्यु और मध्यम उद्यम मंन्त्रालय भारत सरकार के द्वारा भरतपुर स्थित होटल ओम काम्प्लेक्स पर उद्योगों में उत्पादन होने वाले माल के निर्यात और जीएसटी आदि की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें भरतपुर और डीग जिले के उद्योगपति एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा सरकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। सभी को उद्योगों में उत्पादन माल के निर्यात और जीएसटी के गुर सिखाए गये। साथ ही उद्योग जगत में आने वाली समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया और नववर्ष 2025 की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। एमएसएमई डीएफओं जयपुर के अतिरिक्त निदेशक जे.के.मीणा,डीआईसीसी भरतपुर के जनरल मैनेजर सी.एम.गुप्ता,फोर्टी भरतपुर के चेयरमैन अनुराग गर्ग,जिला व्यापार महासभा भरतपुर के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता,जोधपुर इण्ट. आॅफ एक्सपोर्ट के निदेशक राईस अहमद,एफएसएसएआई एक्सपर्ट जयपुर के आईपीआर डाॅ.रोहित जैन,उद्योगपति राहुल बंसल,उद्योगपति विष्णु गुप्ता,उद्योगपति नृपेश गुप्ता,उद्योगपति सुरेश बंसल,मोहन बंसल,सुनील मित्तल,सत्यभान सिंह,उद्योगपति देवेन्द्र चामड,दिवंगत केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट के रहे निजी सचिव व उद्योगपति विजय गुप्ता,गौरव जिन्दल,कृष्णमुरारी अग्रवाल, विनीत अग्रवाल,जय बंसल,संजय चैधरी,उद्योगपति रामकुमार,उद्योगपति विनीत सिंह,राजेन्द्र गुप्ता सेवर वाले आदि ने विचार प्रकट किए और उद्योगों में उत्पादन होने वाले माल के निर्यात करने की जानकारी दी। साथ ही जीएसटी की विस्तार से अवगत कराते हुए उद्योग जगत में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यषाला में सूक्ष्म,लद्यु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा जिला उद्योग केंद्र,फोर्टी भरतपुर संभाग,ऑयल मिल एसोसिएशन, जिला व्यापार महासंघ,बृज उद्योग संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, कैट भरतपुर, उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और भरतपुर डीग जिले के उद्योगपति शामिल हुए। उद्योगपति अनुराग गर्ग ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।