लालसोट 15 अक्टूबर। भारत स्काउट गाइड के क्लाइमेट लीडर प्रोजेक्ट क्लैप के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोहरापाड़ा में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विद्यार्थियों को स्काउट मास्टर बलराम मीना द्वारा सुमन के नामक गतिविधि से हाथ धोना सिखाया।
कार्यक्रम में क्लाइमेट लीडर श्रीकांत शर्मा द्वारा हाथ धोने का फायदे बताए गए, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य चेतना बंशीवाल रही उन्होंने भोजन से पहले हाथ धोने और पहला सुख निरोगी काया पर जोर दिया। अमित शर्मा और दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान अनुराधा पंवार और अनुराधा पारीक, शायर, शोभा शर्मा उपस्थित रही। लीडर बलराम मीना ने बताया कि सबसे पहले सीधा, फिर उल्टा, मुट्ठी, फिर अंगुली, नाखून, और अंत में कलाई को धोया जाता है।