गंगापुर सिटी, 18 अप्रैल। पंकज शर्मा। वजीरपुर को नई पंचायत समिति गठन के मामले में गंगापुर सिटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टौकसी को वजीरपुर में शामिल करने पर हजारों ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और टौकसी ग्राम पंचायत को गंगापुर सिटी पंचायत समिति में ही रखने का मांग पत्र सौंपा। इस संदर्भ में समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल टौकसी ने कहा कि वजीरपुर को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव बेहतरीन है लेकिन जिन ग्राम पंचायत के लिए गंगापुर सिटी मात्र 2 से 4 किलोमीटर के क्षेत्र में आते हैं। उन ग्राम पंचायत को 20 और 25 किलोमीटर दूर मुख्यालय से कैसे जोड़ा जा सकता है। इसके विस्तार के लिए राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को वजीरपुर के आसपास के क्षेत्र पारिता, छाकर, सैंगर पुरा, मोहनपुरा, कटकड, मेडी, फुलवरा आदि जो करौली मुख्यालय से दूर है, ऐसी ग्राम पंचायत को वजीरपुर में शामिल करना चाहिए। इसी प्रकार सपोटरा मुख्यालय से दूर खिड़कडा, खिदर पुर बालौती बाड, सलेमपुर आदि ग्राम पंचायत को गंगापुर पंचायत समिति में जोड़ना चाहिए। क्योंकि 2026 के जनगणना तथा परिसीमन में जिला गंगापुर सिटी क्षेत्र विस्तार के साथ साथ दो विधानसभा गठन में इसकी आवश्यकता पड़ेगी।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।