भरतपुर पुलिस ने दोनों विदेशी पर्यटकों से वार्तालाप कर मामले को गंभीरता से लिया और सुरक्षित उनके सामान को किया बरामद; फ्रांसीसी पर्यटकों ने भरतपुर पुलिस का जताया आभार
भरतपुर – आगरा से जयपुर जा रहे दो फ्रांसीसी पर्यटकों के सामान को लेकर के एक टैक्सी चालक भाग निकला। यह घटना उस समय घटी जब दोनों विदेशी पर्यटक चाय और लंच के लिए भरतपुर शहर के एक निजी होटल में ठहरे। दोनों विदेशी पर्यटकों ने भरतपुर पुलिस को अवगत कराया। भरतपुर सीओ सिटी और उनकी पुलिस ने दोनों विदेशी पर्यटकों से वार्तालाप कर मामले को गंभीरता से लिया। उसके बाद दोनों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया साथ ही कार मालिक से दूसरी कार मंगाकर उन्हें सुरक्षित उनके स्थान पर छुड़वाया। भागने वाले चालक से संपर्क कर उनके सामान को बरामद किया है।दोनों पर्यटकों को उनका सामान सौंप दिया है। जिसके चलते दोनों फ्रांसीसी पर्यटकों ने भरतपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि भरतपुर पुलिस के समस्त स्टाफ को उनके काम एवं उनकी सच्ची दयालुता के लिए धन्यवाद देते हैं। सभी ने भारतीय पुलिस की एक अच्छी छवि पेश की है।
जानकारी के मुताबिक टैक्सी चालक और टैक्सी मालिक के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था जिसके चलते टैक्सी चालक गाड़ी को लेकर के भाग निकला और उसमें विदेशी पर्यटकों का सामान था।
कंट्रोल पुलिस को सूचना मिली कि दो फ्रांसीसी पर्यटक आगरा से जयपुर जा रहें थे। जो भरतपुर एक निजी होटल में चाय पीने रुके हुए है जो किराए पर टैक्सी लाए थे उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया है जिसमें उनका सामान था। सीओ सिटी पंकज कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सीओ पंकज यादव ने विदेशी पर्यटकों से बातचीत कर उनके हालात जाने तथा फ्रांस के सेंट लॉरेंट निवासी विदेशी पर्यटक एनी ऑर्डिन और कैबोट ने बताया कि उन्होंने आगरा ऑनलाइन टैक्सी बुक कराई थी जिसका ड्राइवर छत्तू सिंह था। रास्ते में एक निजी होटल था जिससे हम गाड़ी से उतरकर चाय पीने के लिए चले गए थे। गाड़ी में हमारा सामान रखा था जो चालक गाड़ी को लेकर के भाग निकला। गाड़ी के अंदर हमारा सामान रखा हुआ था जिसमें कीमती सामान, एक टैबलेट, दो हेडफोन, जूते, कपड़े, दवा एवं भारत का वीजा के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
भरतपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भरतपुर दौसा और जयपुर के थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। इसके अलावा टोल मैनेजर को जयपुर नेशनल हाईवे वाले टोल को गाड़ी नंबर देकर रुकवाने के लिए भी कहा गया।
टैक्सी मालिक आगरा निवासी अमन जागरण का पता लगा कर चालक के बारे में जानकारी ली गई साथ ही घटना से अवगत कराया। टैक्सी मालिक ने फ्रांसीसी पर्यटकों को दूसरी गाड़ी उपलब्ध करवाई। इस बीच गाड़ी आने में जो समय लगा उस बीच भरतपुर पुलिस ने दोनों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया साथ ही पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए।
दोनों पर्यटकों को दूसरी गाड़ी में बैठा कर चालक को हिदायत दी कि इन्हें इनके बताए गए पते पर छोड़े और जयपुर छोड़ने के बाद भरतपुर पुलिस को अवगत कराए। दोनों पर्यटकों को टैक्सी चालक के द्वारा सुरक्षित जयपुर पहुंचाया गया।
भरतपुर पुलिस ने फ्रांसीसी पर्यटकों का सामान लेकर भागने वाले टैक्सी चालक छत्तू सिंह का पता लगाया और उसे संपर्क किया। टैक्सी चालक ने बताया कि टैक्सी मालिक और उसके बीच पैसों के लेनदेन का विवाद है। लेकिन पुलिस के द्वारा चालक से समझाइश की और विदेशी पर्यटकों के सामान को वापस मंगा कर बरामद किया।
भरतपुर पुलिस ने जयपुर में दोनों विदेशी पर्यटकों को सामान को सही सलामत पहुंचाया है और किसी भी प्रकार की कोई चोरी या नुकसान की पुष्टि नहीं हुई। दोनों विदेशी पर्यटकों ने भरतपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर के आभार व्यक्त किया हम भरतपुर पुलिस के समस्त स्टाफ को उनके काम एवं उनकी सच्ची दयालुता के लिए धन्यवाद देते हैं। सभी ने भारतीय पुलिस की एक अच्छी छवि पेश की है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा सीओ सिटी आईपीएस पंकज यादव और उनकी टीम को बधाई दी है।