टीबीए ने किया कलेक्टर सीए नमित मेहता का स्वागत
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष भीलवाडा के युवा कलेक्टर नमित मेहता का अपर्णा और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। सचिव सीए सोमानी ने बताया कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान टैक्स बार एसोसिएशन और सदस्यों के पेशे के बारे में जानकारी दी है। मेहता ने भविष्य में टीबीए द्वारा कराये जाने वाले सभी कार्यक्रमों में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष सीए केसी तातेड, सचिव सीए राकेश सोमानी, कोषाध्यक्ष सीए विनोद जैन मौजुद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।