बाटोदा 19 अक्टूबर। कस्बे के समीप बरनाला मे एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षको के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षणों से रूबरू कराया गया।
प्राचार्य पी.एल मीणा ने बताया कि विद्यार्थियो को नींबू एवं पानी की गतिविधि के माध्यम से सामन्य पानी और भारी लवण युक्त पानी के व्यवहार के बारे में समझाया गया। शिक्षका शीलू मीणा ने बताया कि विद्यालय में शिक्षको के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयोगों का प्रशिक्षण करवाया जाता हैं जिससे बच्चों का बौद्धिक स्तर मजबूत होता है और अच्छी तरह से सीखने को मिलता है। बच्चों के द्वारा किए गए घनत्व प्रयोग से बच्चों को खाफी कुछ सीखने को मिला इस तरह के नए नए प्रयोगों से बच्चों में बौद्धिक विकास का निर्माण होता है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।