शिक्षक ने पहला वेतन किया विद्यालय को दान

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। वैसे तो विद्यालयों में भामाशाहों के माध्यम से लाखों रुपयों के विकासात्मक कार्य किये जा रहे हैं लेकिन शिक्षक भी शिक्षण कार्य के अलावा विद्यालय विकास में दान देकर सहयोग कर रहे हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदलाव के संस्था प्रधान राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत माह विभाग द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षक शशिकांत माखन ने विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए अपनी पहले महीने की तनख्वाह से रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए आलमारी एवं पुराने रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए के लिए बक्से का दान किया। संस्था प्रधान के अनुसार विद्यालय में अब तक शिक्षकों के द्वारा फर्श, दरी, पंखे, वाटर कूलर, इलेक्ट्रिक घंटी, सीसीटीवी कैमरे, फ्रीज, एलुमिनियम बैंच, कुर्सी आदि का दान किया जा चुका है। शिक्षक के इस कार्य से अन्य शिक्षक भी प्रेरित होंगे।


Support us By Sharing