अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2024- सभी विभाग आपसी समन्वय सुनिश्चित करते हुए पूर्ण शुचिता से परीक्षा आयोजित करायें – जिला कलक्टर


भरतपुर, 21 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 27 व 28 फरवरी को आयोजित की जा रही अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा 2025 के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ० अमित यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने परीक्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पेपर वितरण, संग्रहण, यातायात व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र व्यवस्था, अभ्यर्थियों के आने-जाने की व्यवस्था, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने सम्बन्धी व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की सूक्ष्म एवं गहन समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव को निर्देशित किया कि पेपर वितरण से लेकर पेपर संग्रहण तक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखें। उन्होंने रेल्वे स्टेशन/बस स्टेण्ड पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था तथा अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी आदि के निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने मुख्य प्रबन्धक रोडवेज एवं जिला परिवहन अधिकारी को आने वाले अभ्यर्थियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने, शहर में बाजिव दरों पर ऑटो रिक्शा ई रिक्शा आदि की उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा अनुरूप पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण प्रतीक जुईकर, परीक्षा नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राहुल सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश यादव कोषाधिकारी भरतपुर लोकेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, नगर निगम के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्युत व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं परिवहन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now