शिक्षक ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मामला, शिक्षक संगठनों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


शिक्षक ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मामला, शिक्षक संगठनों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

बयाना, 11 सितंबर। कस्बे के भीमनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक गंगाराम गुर्जर द्वारा दलित छात्र की पिटाई और फिर ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की पिटाई के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटना को लेकर अब शिक्षक ने भी 26 नामजद लोगों के खिलाफ स्कूल में घुसकर उसके साथ मारपीट करने और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। शिक्षक गंगाराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कैंपर से पानी भरने को लेकर कुछ बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिन्हें समझाइश कर कक्षाओं में भेजा गया था। लेकिन अगले दिन छात्र रविन्द्र जाटव के परिजन और ग्रामीण स्कूल में घुस आए और पुलिस की मौजूदगी में उसेके साथ लात घूंसों और चप्पल से मारपीट की। वहीं मेज को उठाकर उनके ऊपर पटक दिया। एफआईआर में रनसिंह, समय सिंह, जगदीश, सुनील, रामजीलाल, दीपचंद, रेवती, दानसिंह, बाबूलाल, कृष्ण कुमार आदि 26 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

उधर,मामले में टीचर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षक संगठन उसके पक्ष में लामबंद होने लगे हैं। राष्ट्रीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने एसडीएम अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक मामले की निष्पक्ष जांच कराने और शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा कि अध्यापक गंगाराम ने केवल बच्चों को अनुशासनहीनता करने पर टोका था। वहीं पुलिस ने भी मामले में जल्दबाजी करते हुए जांच पूरी किए बिना ही राजनीतिक दबाव में आकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मानसिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह विधूड़ी, मंत्री मनीष भारद्वाज, ओंकार तिवारी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now