शिक्षक ही संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास का सर्वश्रेष्ठ मार्ग

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी ।अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस को शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में महाविद्यालय की संपूर्ण छात्राओं द्वारा प्रेरणा स्त्रोत के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार, बी. एड सचिव सुरेंद्र कुमार मित्तल, छात्रावास सचिव महेश जी धोलेटा वाले, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गोयंका, प्राचार्य डॉ बी. एस. गुर्जर द्वारा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर अभिनंदन कर किया गया । शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। सच्चा विद्यार्थी वही है जिसके अंदर जिज्ञासा ग्रहण करने की अभिलाषा है यही जिज्ञासा विद्यार्थियों को उच्चतम शिखर पर ले जाती है। संस्थान कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गोयनका ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए जहां से भी हमें शिक्षा प्राप्त हो वह सब हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ गुरु होते हैं।बी ए ड. सचिव सुरेंद्र कुमार मित्तल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि जीवन मैं सफलता प्राप्त करने के लिए हमारा लक्ष्य निश्चित होना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें इमानदारी से कठोर मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस गुर्जर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का आधार स्तंभ होते हैं जितना हम अपनी सोच का विस्तार करेंगे उसी के अनुरूप विद्यार्थी वर्ग अपनी सोच के माध्यम से सफलता को हासिल करेंगे।विद्यार्थी के लिए शिक्षक है जो उसे सन्मार्ग दिखाता है तथा प्रगति के पथ पर आगे ले जाता है। महाविद्यालय छात्रा सुरभि मीना ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं और गुरु के बिना सम्मान नहीं अतः इस पृथ्वी पर गुरु ही है जिससे इस देश के भविष्य का निर्माण होता है। छात्रा मीनाक्षी शर्मा, सरिता शर्मा, तनु शर्मा, शुभेच्छा सिंघल आसना बंसल ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तके ही श्रेष्ठ चरित्र निर्माण का माध्यम होती हैं जो जीवन चरित्र का निर्माण करती हैं । इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष मंगल, प्रवीण कुमार, अशोक जांगिड़ ने छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता जगन्नाथजी, उमाकांत शुक्ला, जीवन सिंह तंवर, योगिता जैन, रिद्धि खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, उदय सिंह, मेघा गुप्ता, निशा गोयल एवं समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित थे। मंच संचालन नवीन कुमार मित्तल ने किया।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!