भीलवाडा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की वार्षिक सदस्यता सम्बन्धी जिला बैठक आदर्श विद्या मंदिर सुभाष नगर भीलवाड़ा में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या ने बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी सत्र के लिए सदस्यता अभियान की जिला बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के सदस्य और उपशाखा अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व महिला मंत्री शामिल हुए। विभाग संगठन मंत्री तेजबहादुर सिंह, जिला सभाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़ के सानिध्य में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष राम प्रसाद ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णयों की जानकरी दी। हाल ही में सम्पन्न हुए नववर्ष कार्यक्रम तथा सामाजिक समरसता सम्बन्धी बैठकों की जानकारी ली गई। आगामी सत्र में सभी उपशाखाओं के अपेक्षित लक्ष्य के अनुसार सभी को सदस्यता डायरियाँ वितरित की गई। सभी उपशाखाओं के लिए प्रदेश व जिले से उपशाखा प्रभारी तय किए गए। आगामी 27 अप्रैल को सभी उपशाखाओं की बैठकें उपशाखा प्रभारी के निर्देशन में होगी, जिसमें संकुल रचना के अनुसार संकुल संयोजक भी बैठक में अपेक्षित होंगे। उसी दिन सदस्यता डायरियों का वितरण पंचायत स्तर तक किया जायेगा और दिनांक 1 मई से 15 मई तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इस सत्र में जिले में आठ हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिला मंत्री सुरेश चन्द्र बड़वा ने शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। शिक्षकों के सभी कैडर के स्थानांतरण, पोषाहार की राशि का भुगतान समय पर नहीं होने, वेतन विसंगति के समाधान के आदेश के बावजूद इस पर कार्यवाही नहीं होने, ऑनलाइन कार्यों से छुटकारा दिलाने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने पर चर्चा की गई तथा इनके शीघ्र समाधान की माँग की गई। बैठक में अनूप सिंह, अजीत सिंह, बनवारी लाल काबरा, राजेन्द्र शर्मा, पवन भट्ट, राजेश सोमाणी, विनोद झंवर, ओमप्रकाश सुथार, पंकज जैन, दूदाराम गुर्जर, गोपाल लाल भील, नागेश्वर दाधीच, उदय शंकर सोनी, ईश्वर सिंह, लादूदास वैष्णव, राधेश्याम जीनगर, विजेश सैनी, बालमुकुन्द वैष्णव, नन्द लाल पारीक, कैलाश चंद्र सुथार, कल्पना जैन, नीता रावत, कौशल्या पालीवाल, जसोदा तेली, संध्यारानी सिंह उपस्थित रहे।