शिक्षकों ने किया घर-घर जाकर हाउसहोल्ड सर्वे


 बौंली, बामनवास |हाउसहोल्ड सर्वे 2025-26 के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव सरवर के अध्यापकों ने घर-घर जाकर के विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ने के लिए संपर्क किया एवं उनका शिक्षा के प्रति जागृत करने एवं शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए जल्दी से जल्दी विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान गणेश मीणा, सतनारायण, कमलेश कुमार मेहरा, मुकेश कुमार गुर्जर ,रामस्वरूप , विजय कुमार , बबीता ,गीता ,हेमराज ,सुलोचना आदि शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के निरक्षर व्यक्तियो का सर्वे किया गया एवं उनको साक्षर करने के लिए कमलेश , हेमराज एवं राधा मोहन राजावत ने निरक्षरों से संपर्क किया|


यह भी पढ़ें :  Gangapur City : धर्म प्रभावना का प्रतीक है फहराती पचरंगी ध्वजा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now