बौंली, बामनवास |हाउसहोल्ड सर्वे 2025-26 के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव सरवर के अध्यापकों ने घर-घर जाकर के विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ने के लिए संपर्क किया एवं उनका शिक्षा के प्रति जागृत करने एवं शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए जल्दी से जल्दी विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान गणेश मीणा, सतनारायण, कमलेश कुमार मेहरा, मुकेश कुमार गुर्जर ,रामस्वरूप , विजय कुमार , बबीता ,गीता ,हेमराज ,सुलोचना आदि शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के निरक्षर व्यक्तियो का सर्वे किया गया एवं उनको साक्षर करने के लिए कमलेश , हेमराज एवं राधा मोहन राजावत ने निरक्षरों से संपर्क किया|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।