नदबई, 24 दिसम्बर।क्षेत्र के गांव ऐचेंरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य नीलम कुमारी के नेतृत्व में कार्यरत शिक्षकों ने भामाशाह बनकर विद्यार्थियों को गर्म कपडे वितरित किए। इससे पहले प्रधानाचार्य ने सर्दी में विद्यार्थियों की जरुरत को देखते हुए ग्रामीणों को सहयोग करने को कहा। बाद में प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने 54 विद्यार्थियों को गर्म कपडे वितरित करते हुए विद्यार्थियों की अन्य समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीमा चौधरी, एसडीएमसी सचिव यशपाल यादव, मीनाक्षी गुर्जर, शिवराम चाहर, निशा कुमारी, ममता कुमारी, निशा कुंतल, पूनम कुमारी, गोपेश्वर पाठक, महेन्द्र सिंह, यदुवेन्द्र सिंह मौजूद रहे। समारोह का संचालन मुकेश शर्मा ने किया।