इन्द्रगढ़ 7 दिसम्बर। क्षेत्र के पीईईओ दौलतपुरा के अन्तर्गत संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनारी में विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित किये गये।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुऐ विद्यालय स्टाफ के सहयोग से बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित किये गये हैं।
अध्यापक अमर सिंह बैरवा ने बताया कि जूते मौजे पाकर बच्चे खुश नजर आ रहे थे। सुनारी विद्यालय के स्टाफ की इस पहल की पीईईओ एवं क्षेत्र के स्टाफ साथियों ने काफी सराहना की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।