शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वितरित किये जूते मौजे


इन्द्रगढ़ 7 दिसम्बर। क्षेत्र के पीईईओ दौलतपुरा के अन्तर्गत संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनारी में विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित किये गये।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुऐ विद्यालय स्टाफ के सहयोग से बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित किये गये हैं।
अध्यापक अमर सिंह बैरवा ने बताया कि जूते मौजे पाकर बच्चे खुश नजर आ रहे थे। सुनारी विद्यालय के स्टाफ की इस पहल की पीईईओ एवं क्षेत्र के स्टाफ साथियों ने काफी सराहना की।


यह भी पढ़ें :  बजरी माफिया से परेशान हुए धाकड़ों की झुपड़ियां के ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग, सौपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now