कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी।आज दिनांक 16 मार्च 2024 को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड, कुशलगढ़ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने बताया कि कक्षा आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है, परीक्षा को देखते हुए आज कक्षा आठवीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया, साथ ही संस्था प्रधान ने बच्चों को बताया कि कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हम लगन व मेहनत से सरल बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय का आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100% रहता है।बच्चे A ग्रेड के साथ अच्छी पोजीशन भी बनाते हैं। साथ ही आठवीं बोर्ड के बच्चों को किस समय कौन से विषय की पढ़ाई करनी चाहिए एवं डेली रूटीन पढ़ाई का किस प्रकार से रहना चाहिए,जिससे हम श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।बेहतर परिणाम, बेहतर अनुशासन,बेहतर संस्कार आपको इस विद्यालय से मिले हैं इनको आगे भी इसी प्रकार से हमें बनाए रखना है और बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त करना है,जिससे आशा के अनुसार हमें सफलता प्राप्त हो सके। श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करके हम विद्यालय का,स्वयं का, माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने सभी बच्चों को श्रेष्ठ परिणाम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कक्षा आठवीं के बच्चों को अध्यापन कराने वाले शिक्षक नरसिंह देवदा, नरेशचंद्र डामोर, सीमा प्रजापत, विकास यादव,साहिल पंचाल आदि शिक्षकों ने भी बच्चों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित मार्गदर्शन दिया।यह जानकारी विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने दी।