नदबई में अनेकों स्थानों पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
नदबई , मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कस्बा सहित क्षेत्र की अनेकों संस्थाओं में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में कस्बे के खेडली रोड स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में संस्था के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का माला व साफा पहनकर सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्था प्रधान अजय कटारा एवं कार्यकारी सचिव हरीश कटारा द्वारा संस्था के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉ आर पी गौतम, देवेंद्र जैन ,डॉ मृत्युंजय शर्मा,परमानंद पाठक ,डॉ अनूप शर्मा, रामदेव कटरा ,नरेंद्र रौतावार, नरेंद्र लवानियां आदि मौजूद रहे।इसी प्रकार कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित नूतन आदर्श विद्या मंदिर में शिवसेना जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह छुट्टन द्वारा उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। इसी प्रकार कस्बे के डहरा रोड स्थित चौधरी मैरिज होम में नगर पालिका अध्यक्ष हरबती सिनवार की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना मुख्य अतिथि एवं विधायक गुरु राष्ट्रकवि सुनहरिलाल तुरन्त, बुलन्द शहर UP के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी श्योपाल सिंह , न.पा. उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, शहर कांग्रेस नदबई अध्यक्ष फूलचन्द गर्ग, उपनिदेशक शिक्षा महात्मा गांधी प्रेम सिंह कुन्तल, नदबई सीबीईओ मुकुट सिंह गुर्जर, एसीबीईओ सुरेश भातरा, उच्चैन सीबीईओ डॉ.गजेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
आयोजित कार्यक्रम में नदबई विधानसभा के 68 पीईईओ एवं यूसीईओ के लगभग 2500 शिक्षको का विधायक द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। आज के इस कार्यक्रम से शिक्षको सहित समस्त क्षेत्रवासियों में गौरव की अनुभूति है। इस दौरान मुख्य अतिथि अवाना द्वारा अपने गुरु सुनहरीलाल तुरंत से संबंधित अनेकों किस्से सुनाए गए।तदोपरांत विधानसभा में शैक्षिक उन्नयन के लिए किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए शिक्षको की समस्याओं का अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उपनिदेशक प्रेम सिंह कुंतल द्वारा राज्य सरकार द्वारा शिक्षक हित में लिए गए निर्णय ओपीएस, एमजीजीएस एवं विजन 2030 पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया।।