बारहठ महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
शाहपुरा के श्री प्र.सिं.बा.राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने की तथा विशिष्ट अतिथि रामावतार मीना रहे। शुरुआत डाॅ. राधाकृष्णन् की प्रतिमा के माल्यार्पण से हुई। सह आचार्य से आचार्य पद पर पदोन्नत हुए प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा सम्मान किया गया।
छात्र संघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय शाहपुरा में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें डाली कुम्हार द्वारा गुरु महिमा भजन बोला गया व सभी शिक्षकों को तिलक मौली व मिठाई खिलाकर शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, नेराज धाकड़, गुड्डी कुम्हार, पूजा धाकड़, माया धाकड़, मोतिया धाकड़, ममता धाकड़ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. मीणा ने डाॅ. राधाकृष्णन् की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा शिक्षक की गरिमा एवं कर्तव्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राजस्थान मिशन 2030 प्रभारी मूलचन्द खटीक ने शिक्षकों से चर्चा कर उच्च शिक्षा में गुणवत्ता संवर्धन पर सुझाव आमंत्रित किये, जिस पर सभी शिक्षक साथियों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने किया। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों के मोलीबंधन एवं मीठा मुँह करवाकर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, विवेक भारद्वाज,डाॅ. ऋचा अंगिरा, प्रियंका ढाका, नेहा जैन एवं राष्ट्र्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।