शिक्षकों को किया, विप्र-रत्न सम्मान से सम्मानित

Support us By Sharing

भरतपुर, 05 सितम्बर, 2024 । आज किला, भरतपुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में, विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पूर्व सांसद एवं वयोवृद्ध समाजवादी नेता पंडित रामकिशन के सानिध्य एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर, समता आन्दोलन के जिलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य केदार नाथ पाराशर, रांगेय राघव कॉलेज के निदेशक एवं सेवानिवृत्त अध्यापक शिशुपाल लवानियां एवं वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल कटारा सहित तीन शिक्षकों को साफा-माला पहनाकर एवं श्री बांकेबिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर, शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विप्र-रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि शिक्षक सम्मान, समाज के ऐसे महत्वपूर्ण मार्गदर्शक का सम्मान है जो समाज की पीढ़ियों को मर्यादा की दिशा प्रदान करता है। ऐसे शिक्षकों का सम्मान, हम सभी के लिए गरिमा और गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। ये समाज को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते हैं। राष्ट्र के प्रति समर्पित ऐसे शिक्षकों के प्रति हमेशा कृतज्ञता व सम्मान प्रकट करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक एवं विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर व संयुक्त निदेशक डीओआईटी कमल किशोर शर्मा मौजूद रहे । कार्यक्रम में गायत्री परिवार के डॉ.गिरीश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मदनगोपाल शर्मा, सेवानिवृत्त थानेदार प्रभुदयाल कटारा, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, समाजसेवी सुरेश उपाध्याय, डॉ. भगवान सिंह, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, राजस्थान रोडवेज संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेशचन्द शर्मा जघीना, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, जय श्री बांकेबिहारी सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता हरगोबिंद मिश्रा, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर प्रसाद शर्मा, समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद शर्मा ‘जती’, श्री ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी सदस्य मनीष तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि अमित गौरावर, समता आन्दोलन के अशोक शर्मा सारस, समाजसेवी देवेंद्रमोहन तिवारी, समाजसेवी अजीत लवानियां, समाजसेवी महेश चिचाना, ओमप्रकाश शर्मा, राजेंद्रसिंह लखेरा, गायत्री परिवार के मांगीलाल चौधरी, सेवानिवृत प्राचार्य नरेंद्र जोशी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे । पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित होने वाले शिक्षकों को आशीर्वाद दिया । अन्त में तीनों सम्मानित शिक्षकों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।


Support us By Sharing