प्रदेश महासमिति प्रान्तीय अधिवेशन में उपशाखा कुशलगढ़ के शिक्षक धोलपुर रवाना

Support us By Sharing

कुशलगढ| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश महासमिति प्रान्तीय अधिवेशन धोलपुर के लिए बांसवाड़ा जिले की उपशाखा कुशलगढ़ के कार्यकर्ता धोलपुर NH 118 पुलिस चौकी के पिछे बाड़ी बिजोली के लिए जिला सहसंयोजक दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पडवाल के नेतृत्व में रवाना हुए।उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश महासमिति प्रान्तीय अधिवेशन प्रति वर्ष अलग – अलग सम्भागो में आयोजित किया जाता है उसी क्रम में इस बार धोलपुर बिजोली के बाड़ी में 23 जून को शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा एवं महामंत्री महेंद्र कुमार लखेरा के नैतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल, शिक्षा मंत्री महोदय मदन दिलावर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षैत्रिय प्रचार निम्बाराम जी एवं अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के महेंद्र जी कपूर के आतिथ्य में प्रारंभ होता । इस प्रदेश महासमिति प्रान्तीय अधिवेशन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याऔ के सन्दर्भ में मंथन किया जाएगा । कुशलगढ़ ब्लाक में प्रिंसीपल के रिक्त पद, विवेकानंद मांडल स्कूल में भवन उपलब्ध होने के बावजूद कक्षा 1 से 5 तक संचालित नहीं किया जाने, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पद लम्बे समय से रिक्त होने , नगर के तीन प्रमुख विद्यालयों में महत्वपूर्ण पद रिक्त होने , तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानांतरण , जनजाति शैक्षिक विकास विभाग के एकलव्य मांडल रेजिडेंशियल स्कूलो में नवनियुक्ति होने पर सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षकों को गृह जिले में पदस्थापित किया जाना आदि विषयों से प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा। शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के सभाध्यक्ष वरसिह मुणिया ने कुशलगढ़ प्रधान कानहेग रावत के निवास से संगठन के कार्यकताओं को रवाना किया जिसमें कन्हैयालाल निनामा,दुलेसिह मईडा, भरत कुमार माधविया, दिग्पाल सिंह राठौड़, पृथ्वी सिंह पडवाल बलदेव सिंह अड, रमेश सुरावत, दिलिप सिंह, बदासिह आदि उपस्थित थे ।


Support us By Sharing