राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन डाइट कोटा में भाग लेने वजीरपुर के शिक्षक बंधु

Support us By Sharing

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन डाइट कोटा में भाग लेने वजीरपुर के शिक्षक बंधु

गंगापुर सिटी। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाइट) कोटा में भाग लेने के लिए वजीरपुर के शिक्षक बंधु रवाना हुए।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना,अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल 4 एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देना,व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए शिक्षा विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना,स्थायी एवं पारदर्शी शिक्षक स्थानान्तरण नीति जारी कर लेवल-1 व लेवल-2 शिक्षकों के शीघ्र स्थानान्तरण करना, साथ ही टी०एस०पी० क्षेत्र में नियुक्त नॉन टी०एस०पी० क्षेत्र के शिक्षकों के स्थानान्तरण हेतु प्रक्रिया आरम्भ करना,नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षा काल एक वर्ष ही रखने एवं परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना,शिक्षकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एवज में उनके द्वारा नामित पुत्र / पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति की भांति राज्य सेवा में नियुक्ति देने का प्रावधान लागू करना,विद्यालयों में आवश्यकतानुसार सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर सहायक कर्मचारियों की भर्ती करना, तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने, शिक्षकों को बी.एल.ओ.सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त रखने हेतु किसी विशेष योजना की घोषणा करना और अन्य प्रशासनिक व आर्थिक मांगें शामिल होगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए कार्यकारी जिला अध्यक्ष गंगापुर सोहनलाल गुप्ता, उप शाखा वजीरपुर अध्यक्ष श्रीजेश गुर्जर कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, हरिशंकर गुर्जर,अशोक जी,पंकज जी,अरविंद गुर्जर,हेमराज शर्मा
बाबूलाल मीणा रवाना हुए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!