कुशलगढ़|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ की कर्तव्य बौद्ध पखवाड़ा एवं प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन की संगोष्ठी नवीन कुशलगढ़ में संपन्न हुई।उपशाखा कुशलगढ़ के मंत्री कन्हैया लाल निनामा एवं अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पडवाल ने बताया कि जिला पयवेक्षक कलसिज्ञ मच्छार एवं जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ तथा जिला उपाध्यक्ष भरत माधविया के मार्गदर्शन मे कर्तव्य बौद्ध पखवाड़ा एवं प्रान्तीय अधिवेशन सावरियाजी के विस्तृत विचार विमर्श किया गया सबसे पहले नमन किया गया व्यक्तित्व एवं याद किया गया। बैठक में प्रान्तीय शैक्षिक अधिवेशन में कुशलगढ से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय अधिवेशन सावरियाजी मे दो बसें कुशलगढ मामाजी की मूर्ति से 17 जनवरी को सुबह 5.15 बजे सामुहिक रूप से रवाना होगी बैठक में वक्ताऔ ने कहा की शैक्षिक अधिवेशन को अवकाश की दृष्टि से न देख कर शिक्षकों की सामुहिक शक्ति के प्रकटीकरण की दृष्टि से देखना चाहिए,शिक्षकों की एकता के अभाव मे सरकार के तुगलकी फरमान जारी होते रहते है,हमें राष्ट्र हित,छात्र हित एवं समाज हित मे काम करना है। बैठक मे सभाध्यक्ष वरसिह मुनिया रणजीत डामोर दुलेसिह मईडा लोकेन्द्र गाधी संजय जोशी कमलेश मईडा दौलसिह डामोर अशोक जोशी सुभाष नाहटा रमेश सुरावत निकी पड्या मानसिह डामोर विनोद सोनी आदि उपस्थित थे |