शिक्षिकाओं ने खेलें खेल, संगीत व नृत्य ने घोली मिश्री

Support us By Sharing

शिक्षिकाओं ने खेलें खेल, संगीत व नृत्य ने घोली मिश्री

बागीदौरा, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : जिला स्तरीय शिक्षिका खेल कूद एवं संस्कृत प्रतियोगिता का मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अघोरिया में विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिले भर की लगभग 200 शिक्षिकाओं ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड़, 200 मी, 400 मी, 4 गुणा 100 मीटर रिले, गोला फेक स्पर्धा में अपना दमखम लगाया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल नृत्य व समूह नृत्य में प्रतिभागियों ने अपनी उम्दा प्रस्तुतियां दी। एकल गीत व समूह गान की स्पर्धा में संभागियों ने तान छेड़ी तो समूचा परिसर संगीत के सुरों से नहा उठा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन रुक्मणी गरासिया के मुख्य आतिथ्य एवं संयोजक प्रधानाध्यापक शांता भगोरा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति रजनी वाला स्वर्णकार रही। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक विनोद पानेरी ने खेल नियमों की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दीपिका दीक्षित व रेखा कंसारा ने प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में धूलिया हुवोर, मानशंकर हुवोर, धन्नालाल खांट, पवन पाटीदार, सुनीता जैन, अमिता रानी, विमला जैन, नंदा दवे, सीमा चौधरी, रीना डोडियार, नीलम यादव व कृपालु भट्ट ने खेल निर्णायकों का दायित्व निभाया। उद्घाटन सत्र का संचालन विनोद पानेरी ने किया। आभार तोलाराम डिंडोर ने व्यक्त किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण जोशी ने प्रतियोगिता के दौरान अवलोकन किया। गोला फेंक में सीमा चौधरी व कमला कटारा प्रथम एवं शांता भगोरा द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ में मोनिका डोडियार भात महूडी प्रथम, मनीषा पाटीदार कलिंजरा द्वितीय व निर्मला परमार बाँसला तृतीय रही। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!