राजस्थान शिक्षक संघ ( सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मिटिंग श्रीजेश गुर्जर उपशाखा अध्यक्ष की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजित की गई।
मिटींग में व्रक्षारोपण की जिओ टेकिंग का विरोध किया एक तरफ सरकार मोबाइल का प्रतिबंध लगा रही है और दूसरी नतरफ अध्यापकों को जिओ टेकिंग के लिए दबाव डाल रही है।
मीटिंग में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण को खुलवाने की मांग, ग्रामीण शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता, तृतीय श्रेणी अध्यापक, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, व्याख्याता की विगत कई वर्षों से बकाया पदोन्नति को चालू किया जाए, जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधौपुर द्वारा एसीपी और एम ए सी पी प्रकरण सही समय पर वेरिफाई नहीं होने से शिक्षकों का समय पर कार्य नहीं हो पा रहा है, अध्यापकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाए, हिंदी माध्यम के उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ की कमी चल रही है कमी को दूर नई भर्ती से या गैस फेकल्टी से किया जा, शिक्षक सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए,शिक्षा विभाग के स्थानांतरण बिना एमएलए की डिजायर के प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र शुरू होने से पूर्व किया जाए।
मीटींग में का. जिलाध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता,अकरम जी,पंकज जी,श्रीजेश जी,अशोक जी,हेमराज जी,पवन जी और शिक्षक उपस्थित हुए।