सवाई माधोपुर 25 मार्च। गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांव कस्बों सहित जिले में बेजुबान पक्षियों के लिए जगह जगह परिंडे लगाओ अभियान शुरू हो गए है। जिससे पेड़ों सहित अन्य जगहों पर परिंडो को बांधकर उनमें बेजुबान पक्षियों के लिए ठंडे पानी एवं चुग्गा पात्रों में दाने की भी व्यवस्था की जा रही है।
प्रत्येक प्राणी के दुःख दर्द के बारे में सकारात्मक सोच एवं इंसानियत धर्म को ध्येय मानते हुए जिला मुख्यालय के नज़दीक कस्बे कुश्तला स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भी मंगलवार को यूथ एण्ड इको क्लब एवं स्टाफ के सहयोग से विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए दर्जन भर पानी के परिंडे एवं दो जगह चुग्गा पात्र बांध कर नियमित पानी भरने एवं दाना डालने का संकल्प लिया। विज्ञान क्लब प्रभारी कुसुम लता खिंची ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में स्टाफ के सहयोग से गर्मी के मौसम में विगत तीन वर्षों से परिंडे बांध कर नियमित पानी भरने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल ने इस कार्य को पुण्य का कार्य बताते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए लाभदायक बताया। अध्यापक ओम प्रकाश मीना ने इस तरह के कार्य को बेजुबान पक्षियों के जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए सहयोग करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर व्याख्याता सुरेश कुमार माली, वरिष्ठ अध्यापक निर्मल जैन, राम-लखन जाट, अध्यापक राकेश मीना वरिष्ठ सहायक आशीष जैन एवं संविदा कर्मी प्रहलाद महावर उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।