पनोतिया में शिक्षकों ने बांधे परिंडे


शाहपुरा|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा फूलिया कलां के तत्वाधान में पक्षियों के लिए गर्मियों में पीने के पानी की व्यवस्था के रूप में विद्यालयों में परिंडा बांधो योजना का संचालन किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया शाहपुरा में देवरिया संकुल प्रभारी शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी के साथ विद्यार्थी एवं स्टाफ साथियों ने विद्यालय परिसर में परिंडे बांधे । मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य विपिन कुमावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर पानी भरने की जिम्मेदारी दी । इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ स्थानीय विद्यालय से प्रकाश चंद्र सेपट, मेघा चौधरी, वीरपाल कौर, भोलू राम गुर्जर, गीता धाकड़, महेश कुमार कोली, अजय कुमार छीपा, रामदेव रेगर, भंवरी चौधरी, कर्मा चौधरी, रवि प्रकाश शर्मा, प्रिंस सिंह चौहान, देवदीप कंवर, गोपाल लाल आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  भूतेश्वर महादेव मंदिर में किया विशेष अनुष्ठान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now