शिक्षक संघ ने मनाया समरसता दिवस


इन्द्रगढ़ 14 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंद्रगढ़ द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीणा की अध्यक्षता में पीएमश्री राउमावि इंद्रगढ़ में समरसता दिवस के रूप में मनाते हुऐ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य प्रतिनिधि प्रकाश चंद मीना ने बाबा साहब के सामाजिक समरसता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अध्यापक सदस्य विद्या शंकर प्रजापत ने बाबा साहब के विचारो, समानता व भाई चारे को बढ़ावा देने के उद्देश्यों पर विस्तार से अपनें विचार रखे। जिला अध्यापक सदस्य नरेश मीना ने शिक्षा, समानता और न्याय पर विचार प्रकट किए। मंच संचालन उपशाखा मंत्री कन्हैया लाल गोचर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जय घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपसभा अध्यक्ष रेवाड़ी लाल गुर्जर, उपाध्यक्ष आत्माराम मीणा, व.अ. सदस्य रामनिवास शर्मा, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि चंचल धनगर, मुकेश मीना, लोकेश रछौया, सिराज अहमद, प्रमोद शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now