संयुक्त निदेशक शिक्षा भरतपुर को शिक्षक संघशेखावत ने ज्ञापन सौंपा
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के द्वारा संयुक्त निदेशक (शिक्षा) भरतपुर (राज.)को अधिशेष शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने बावत ज्ञापन दिया गया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की निम्न मांगें थीं 1— राज्य सरकार के आदेशानुसार नव क्रमोन्नत विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा के जो शिक्षक अधिशेष हुए हैं उनकी पदस्थापन की काउन्सलिंग रीट L-1 1 की काउन्सलिंग से पहले होनी चाहिए जिससे कि कार्यरत शिक्षकों को नजदीकी विद्यालयों में पदस्थापन मिल सके। 2 – महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से सरप्लस हुए शिक्षकों की भी पदस्थापन काउन्सलिंग की तिथि शीघ्र घोषित की जाये। जिससे अधिशेष शिक्षकों का समायोजन हो सके। 3 – तृतीय श्रेणी शिक्षकों की द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जावे। 4 – सत्र 2022-23 व नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं सहित अन्य पद स्वीकृत किए जायें। प्रदेश महा मन्त्री पवन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजपदेव कौशिक मुन्नालाल जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत रिपोर्टर अमरदीप सेन जिला मुख्यालय डीग राजस्थान