शिक्षक संघ सियाराम के शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बयाना, 8 अगस्त। बयाना ब्लॉक के गांव अरावली में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सोमवार को महिला टीचर के साथ हुई मारपीट की घटना से शिक्षक संगठनों में रोष फैल गया है। घटना के विरोध में मंगलवार दोपहर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय में नियुक्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा को एसडीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पीड़ित शिक्षिका कीर्ति शर्मा भी मौजूद रही।
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष बदन सिंह मीना और ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. विशंभर मीना के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक एसडीएम कार्यालय पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने ओलंपिक खेलों के दौरान नियुक्त शिक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने और घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक उपाध्याय, मानसिंह बंजारा, राघवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम पाराशर, मुकेश मीणा, जोगेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, लाखन सिंह, निर्मला गुर्जर, अमरेश, मुकेश गुर्जर, जितेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, राजवीर सिंह, युगल शर्मा, देवेंद्र सिंह, देवेश कुमार आदि कई शिक्षक मौजूद रहे।