नवसंवत्सर मनायेगा शिक्षक संघ


इन्द्रगढ़ 24 मार्च। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंद्रगढ़ की बैठक चक्र के बालाजी मंदिर परिसर में जिला कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त प्रभारी जिला अध्यापक सदस्य नरेश मीना की उपस्थिति में संपन्न हुई।
प्रभारी द्वारा बताया गया कि उपशाखा व संकुल स्तर में अगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें नवसंवत्सर की पूर्व संध्या व नवसंवत्सर में घर- घर दीप जलाकर, घर -घर ध्वज पताका फहराकर, नगर के मुख्य चौराहों पर राहगीरों को तिलक लगाकर नव वर्ष की बधाईयां दी जानी चाहिए। आगामी 14 अप्रेल को समरसता दिवस के आयोजन को लेकर भी बैठक में निर्णय किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीना द्वारा की गई। बैठक का संचालन उपशाखा मंत्री कन्हैया लाल गोचर द्वारा किया गया। बैठक में उपसभाध्यक्ष रेवड़ी लाल गुर्जर, अध्यापक सदस्य विद्याशंकर प्रजापत, प्राचार्य प्रतिनिधि प्रकाश चंद मीना संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि रेखवीर सिंह चौधरी, व.अ.प्रतिनिधि रामनिवास शर्मा, शा.शि.प्रतिनिधि चंचल धनगर, भागीरथ मीना, मिथलेश प्रसाद, लोकेश रछौया, आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now