भातरा के सीबीईओ बनने पर शिक्षकों ने किया स्वागत


नदबई|राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ब्लाक कार्यकारिणी नदबई की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिलेदार के नेतृत्व में नवनियुक्त सीबीआई सुरेश चंद्र भतरा का स्वागत सम्मान किया गया। सीबीईओ को भातरा ने शिक्षकों के कार्यों का समय पर निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया। उधर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रिंसिपल रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के ब्लॉक अध्यक्ष जिलेदार एवं ब्लॉक नदबई के सभी शिक्षकों ने सुरेश चंद भातरा को सीबीईओ बनाए जाने पर, स्थानीय विधायक कुँ० जगत सिंह का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया गया। सभी शिक्षकों में स्थानीय विधायक सिंह की अनुशंसा पर सुरेश चंद्र भतरा को उपखंड शिक्षा अधिकारी बनाए जाने पर खुशी एवं हर्ष की लहर है।

इस अवसर पर यादव चंद लवानियां हरीश चौधरी, राम विजय,अंकुर जिंदल सुरेश, पूनम चतुर्वेदी अशोक लवानियां,नंदकिशोर उपाध्याय,कपिल लवानियां,हनुमान गुर्जर,जगमोहन,नंदलाल,अतरसिंह,रामकरण मीणा,चांदराम,टीकाराम,हरिसिंह,पवन शर्मा,भूपसिंह,अभिषेक जैन,दिनेश शर्मा,रामेश्वर सैनी,हरि मोहन मीणा,विष्णू भगवान आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारी हेतु भाजपा की संयुक्त बैठक 22 को गंगापुर में
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now